![]() |
आधार कार्ड क्या है ? What is Aadhar Card in Hindi |
कभी कभी हम सभी को अलग अलग तरह की सेवाओं में आधार कार्ड के बारे में होने वाली आवश्यकता को पूरा करने के लिए कहा जाता है। आधार कार्ड क्या है और इसके लाभ क्या हैं, आप सभी इस पोस्ट को पढ़कर आपको पता चल जायेगा।
आधार कार्ड या आधार आईडी कार्ड (Aadhar Card) एक आईडी होता है जो भारत सरकार द्वारा सभी भारतीयों को देने के लिए उपलब्ध है। आधार कार्ड का उद्देश्य है कि भारतीय नागरिकों को अपने स्वतंत्र स्वामित्व को प्रतिस्पर्धित करने के लिए उन्हें अपनी व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त करने और जानने के लिए एक आईडी प्रदान करता है।
Introduction to Aadhar Card
आधार कार्ड एक आईडी है, जो भारतीय नागरिकों को अपने स्वतंत्र स्वामित्व को प्रतिस्पर्धित करने के लिए उन्हें अपनी व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त करने और जानने के लिए एक आईडी प्रदान करता है.
आधार कार्ड को भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया है और सारी सेवाएं अपनी आधार कार्ड के साथ कर सकते हैं,
आधार कार्ड का उद्देश्य है कि भारतीय नागरिकों को अपने स्वतंत्र स्वामित्व को प्रतिस्पर्धित करने के लिए उन्हें अपनी व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त करने और जानने के लिए एक आईडी प्रदान करता है.
आधार कार्ड के लाभ वहां प्राप्त होते हैं, जहां आधार कार्ड को आवश्यकता होती है।
यह सेवाएं शामिल हैं: आधार कार्ड का उपयोग करके सरकारी योजनाओं में भाग लेने के लिए, सरकारी सेवाओं को प्राप्त करने के लिए, बैंक खाता खोलने के लिए, सरकारी योजनाओं के लिए आवश्यक दस्तावेजों के रूप में आधार कार्ड का उपयोग करना, प्रमाणीकरण करने के लिए, पुष्टिकरण करने के लिए और सरकारी सेवाओं का उपयोग करने के लिए।
आधार कार्ड क्या है (What is Aadhar Card in Hindi) ?
आधार कार्ड क्या है | aadhar card : आधार कार्ड कैसे डॉक्यूमेंट है जो किसी भी व्यक्ति के बाल्यावस्था से उसके किशोरी अवस्था के बीच में में बनाया जाने वाला एक ऐसा दस्तावेज है जो किसी भी व्यक्ति की एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहचान करने का एक जरिया है, जैसा की आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है, की आधार कार्ड क्या है ? या आप लोग आधार कार्ड के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे कि What is Aadhar card जब भी हम कोई form भरते हैं, तो उस form में हम से हमारे identity proof के तौर पर pan card, driving license, voter card इत्यादि के बारे में पूछा जाता है, कोई भी फार्म भरने के लिए मांगा जाता है .
चाहे वो Form bank में अपना New account खुलवाने के लिए या बनाने के लिए हो, नया sim card लेना हो, किसी competitive exam का form भरना हो या फिर online railway का टिकट बुक करना हो, इस तरह की सभी form में हमसे कुछ न कुछ Id proof माँगा जाता है.
तो ऐसे में आज हम जानेंगे कि आधार कार्ड क्या है, What Is Aadhar Card या फिर हम साथ ही साथ यह भी जानेंगे uidai aadhar | adhar card की पूरी जानकारी हिन्दी में जानकारी देने की पूरी कोशिश हम आपको इस आर्टिकल में देंगे .
इसका मतलब ये हुआ की हम सभी व्यक्ति के पास इनमे से एक Id proof होना जरुरी है तभी हम कोई form भर पाएंगे, जिससे की हमारा जरुरी काम पूरा हो पायेगा वरना नहीं.
यहाँ तक की जब हमे Hotels में रूम लेना होता है तब भी हमसे हमारा Id proof माँगा जाता है.Pan Card, Driving license और Voter card में किसी एक व्यक्ति का नाम और उसके घर का पता दिया गया रहता है, जिसके वजह से ये सभी card एक Id proof की तरह माने जाते है. Aadhar Card एक unique identification number है जो भारत सरकार के द्वारा भारतीय लोगों के लिए एक नई योजना शुरू किया गया है जो की भारत में रह रहे हर एक व्यक्ति को अपनी पहचान दिलाएगा.
इस योजना को सफल बनाने के लिए इसकी जिम्मेदारी Unique Identification Authority of India(UIDAI) को सौंपा गया है जिनका काम Aadhar numbers और Aadhar identification cards को संभालना है
![]() |
आधार कार्ड के लाभ दो तरह के होते हैं शुरू में आधार कार्ड एक आईडी पहचान है, और दूसरे तरह से यह आधार कार्ड एक पहचानकर्ता है। आधार कार्ड को भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया है और सारी सेवाएं अपनी आधार कार्ड के साथ कर सकते हैं। आधार कार्ड के लाभ वहां प्राप्त होते हैं जहां आधार कार्ड को आवश्यकता होती है।
यह सेवाएं शामिल हैं, आधार कार्ड का उपयोग करके सरकारी योजनाओं में भाग लेने के लिए, सरकारी सेवाओं को प्राप्त करने के लिए, बैंक खाता खोलने के लिए, सरकारी योजनाओं के लिए आवश्यक दस्तावेजों के रूप में आधार कार्ड का उपयोग करना, प्रमाणीकरण करने के
आधार कार्ड के कई लाभ हैं, जो निम्नलिखित हैं:
- आधार कार्ड एक स्वतंत्र भारत के नागरिकों के लिए एक प्रमाणपत्र है।
- आधार कार्ड का उपयोग किसी भी प्रकार के नागरिक सुविधाओं के लिए आवश्यक है, जैसे जन्म प्रमाण पत्र, पंजीकरण प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पेंशन प्रमाण पत्र, बैंक खाते और अन्य सुविधाएं।
- आधार कार्ड का एक्सप्रेस आवेदन सुविधा भी है, जिसके माध्यम से नागरिकों को आरक्षण और सुविधाएं मिलती हैं।
- आधार कार्ड का उपयोग किसी भी स्थान पर आवेदन करने के लिए किया जा सकता है, जैसे : कि आरक्षण प्रक्रिया, बैंक लोन, बैंक में खाता खोलने के लिए या बैंक संबंधित किसी प्रकार की शिकायत करने के लिए आज सेवाओं में आधार का काफी महत्वपूर्ण रोल है.
- आधार कार्ड में कार्ड धारक का आवासीय पता होता है। इस प्रकार लगभग सभी सरकारी और गैर-सरकारी वेरिफिकेशन प्रक्रियाओं में पता प्रमाण के रूप में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
- आपकी वित्तीय / फाइनेंशियल ज़रूरतों को पूरा करने के लिए होम लोन, पर्सनल लोनइत्यादि के लिए आवेदन करते समय आधार को पते का पुख़्ता प्रमाण भी माना जाता है.
आधार कार्ड क्या काम आता है ? | What is the use of Aadhaar card
आधार 12 अंकों की विशिष्ट संख्या है। इसे भारत सरकार की इकाई भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI), की तरफ से जारी किया जाता है।
इसका इस्तेमाल आप पहचान पत्र के रूप में पूरे देश में कहीं भी कर सकते हैं। भारत का कोई भी नागरिक इस कार्ड के लिए आवदेन कर सकता है। चाहे उसकी उम्र और जेंडर कुछ भी हो। आधार के लिए केवल एक बार ही नामांकन कराया जा सकता है।
आपको बता दें कि आधार कार्ड की शुरुआत 28 जनवरी 2009 को हुई थी, इसके पीछे इन्फोसिस के कोफाउंडर नंदन निलेकणी की अहम भूमिका रही है, UIDAI की वेबसाइट के मुताबिक, जनवरी 2020 तक 1.253 अरब लोगों को आधार कार्ड जारी किये हैं, वहीं अगस्त 2019 तक सरकार इसके लिए 11,366 करोड़ रुपये जारी कर चुकी है।
आधार कार्ड की डाटा सुरक्षा (Aadhar Card Data Security)
आधार कार्ड सुरक्षा का महत्व किसी को भी नहीं है। आधार कार्ड के डाटा सुरक्षा के उपयोग से, जहां बैंकों तथा वित्त सेवाओं के लिए किसी को भी आधार पत्र का उपयोग किया जा सकता है। आधार कार्ड का उपयोग करके, आप अपने आधार संख्या को आवश्यकता के आधार पर सुरक्षित रूप से भर सकते हैं। यह आपको अपने पैसे को सुरक्षित रूप से बनाए रखने में मदद करेगा।
आधार कार्ड सुरक्षा के लिए, आधार डाटा में रखे गए जानकारी को सुरक्षित रूप से हटाने तथा सुरक्षित रूप से रखने के लिए आधार कार्ड और आधार कार्ड से संबंधित सेवाओं के द्वारा उपलब्ध सुरक्षा के उपाय उपयोग किए जा सकते हैं।
आधार कार्ड द्वारा आवश्यक जानकारी को सुरक्षित रूप से रखने के लिए, आधार कार्ड से संबंधित सेवाओं को सुरक्षित स्थान पर स्थापित करने के लिए स्थानीय सुरक्षा और सार्वजनिक कुंजी प्रणाली का उपयोग किया जाता है। यह आधार कार्ड के माध्यम से ग्राहकों को अपने आधार कार्ड के लिए सुरक्षा प्रदान करने में मदद करता है।
आधार कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें (How to Apply for Aadhar Card)
जो लोग अपने आधार कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आधार संग्रहालय या आधार केंद्रों पर जाकर अपना आवेदन भरना होगा। आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए, आपको निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:
Related Article
- आधार कार्ड आवेदन फॉर्म
- फोटो आईडी कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
- पता प्रमाण पत्र
- नागरिकता प्रमाणपत्र
आपको आधार कार्ड आवेदन फॉर्म भरने के लिए अपने आधार कार्ड आवेदन फॉर्म में अपनी वैध जानकारी देनी होगी। आपको अपनी वैध जानकारी देने के लिए आधार पत्र, पता प्रमाणपत्र और फोटो आईडी कार्ड आवश्यक होगा। आपको अपनी जानकारी भरने के बाद, आपको अपने आवेदन को सबमिट करने के लिए अपना आधार संग्रहालय या आधार केंद्र पर जाना होगा।
Required Documents for Aadhar Card | आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड Documents Required for Aadhar Card आवेदन करने के लिए, आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए :
पते का प्रमाण :- वोटर आईडी,
- यूटिलिटी बिल,
- बैंक स्टेटमेंट आदि हो सकता है।
- जन्म प्रमाण पत्र,
- स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र आदि हो सकता है।
आधार कार्ड पंजीकरण के लिए आपको फोटोग्राफ और उंगलियों के निशान भी जमा करने पड़ सकते हैं।Procedure to Apply for Aadhar Card | आधार कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
आधार कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया सरल है, सबसे पहले, आपको निकटतम आधार कार्ड केंद्र पर जाना होगा. वहां, आपको एक फॉर्म भरने, अपने दस्तावेज उपलब्ध कराने और अपना बायोमेट्रिक डेटा लेने के लिए कहा जाएगा, यह सारी जानकारी यूआईडीएआई डेटाबेस में स्टोर की जाएगी।
एक बार जब आप फॉर्म और आवश्यक दस्तावेज जमा कर देते हैं, तो आपको एक पावती पर्ची प्राप्त होगी। इस पर्ची में 14 अंकों की नामांकन संख्या होगी. जिसका उपयोग आपके आधार कार्ड आवेदन की स्थिति की जांच के लिए किया जा सकता है।How to Check Aadhar Card Status | आधार कार्ड की स्थिति कैसे जांचें
अपने आधार कार्ड आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए, आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाना होगा। होमपेज पर आपको 'आधार स्थिति जांचें' का विकल्प मिलेगा, आधार कार्ड स्थिति पृष्ठ खोलने के लिए इस विकल्प पर क्लिक करें.
इस पृष्ठ पर, आपको अपना 14 अंकों का नामांकन नंबर, नामांकन की तिथि और समय और सुरक्षा कोड दर्ज करना होगा। एक बार जब आप यह जानकारी सबमिट कर देते हैं, तो आपको अपने आधार कार्ड आवेदन की स्थिति पता चल जाएगी.
आधार, विभिन्न भारतीय भाषाओँ में जिसका अर्थ है “बुनियाद” यह पद यूआईडीएआई द्वारा जारी यूनिक आइडेंटिटी नम्बर के रूप में प्रयुक्त होता है, कोई निवासी दोहरी संख्या नहीं रख सकता क्योंकि यह उनके व्यक्तिगत बायोमेट्रिक से जुड़ा होता है; जिसके चलते आधार-आधारित शिनाख्त में नकली और आभासी पहचानों जोकि आजकल लीकेज के रूप में सामने आते हैं, को रद्द किये जाने पर होने वाली बचत से सरकार अन्य योग्य निवासियों को लाभ बढ़ा सके।
- आधार की विशेषताएं और लाभ क्या है?
एक आधार : आधार एक अद्वितीय संख्या है, कोई निवासी दोहरी संख्या नहीं रख सकता क्योंकि यह उनके व्यक्तिगत बायोमेट्रिक से जुड़ा होता है; जिसके चलते आधार-आधारित शिनाख्त में नकली और आभासी पहचानों जोकि आजकल लीकेज के रूप में सामने आते हैं, को रद्द किये जाने पर होने वाली बचत से सरकार अन्य योग्य निवासियों को लाभ बढ़ा सके।
पोर्टबिलिटी आधार एक सार्वभौमिक संख्या है, संस्था एवं सेवाएँ लाभार्थी की पहचान के लिए देश में कहीं से भी सेन्ट्रल यूनिक आइडेंटिफिकेशन डेटा बेस से सम्पर्क कर सकती हैं।
किसी मौजूदा दस्तावेज़ न होने पर समावेशन : लाभ प्राप्त करने में गरीब और हाशिये के निवासियों को होने वाली समस्या यह है कि राज्य के लाभ के लिए उनके पहचान के दस्तावेज़ पूरे नहीं होते; यूआईडीएआई के लिए डेटा सत्यापन करने के लिए स्वीकृत “इंट्रोड्यूसर” सिस्टम ऐसे निवासियों को पहचान प्रमाणित करने को कहेगा।
- क्या आधार प्राप्त करना अनिवार्य हो जाएगा ?
आधार के लिए आवेदन करना किसी व्यक्ति का चयन हो सकता है। साथ ही, लाभ और सेवाएँ प्रदान करने वाली संस्थाएँ अपनी व्यवस्था में आधार का उपयोग करने का चयन और यह अपेक्षा कर सकती हैं कि उनके लाभार्थियों या उपभोक्ता इन सेवाओं के लिए आधार प्रदान करें।
- आधार प्राप्त करने हेतु किसी व्यक्ति द्वारा क्या जानकारियाँ दी जानी होती हैं ?
जनसांख्यिकीय जानकारी:
- नाम
- जन्म तिथि
- लिंग
- पता
- माता-पिता/अभिभावक का विवरण (बच्चों के लिए आवश्यक, वयस्क भी दे सकते हैं)
- सम्पर्क के लिए फोन और ई-मेल का विवरण (वैकल्पिक)
बायोमेट्रिक जानकारी:
फोटो
दस अँगुलियों की छाप
आँख की पुतली
श्री एन. मित्तल की अध्यक्षता में यूआईडीइआई ने उसके द्वारा एकत्र किए जाने वाले सूचना क्षेत्रों और सत्यापन के लिए अनुसरणीय प्रक्रिया को परिभाषित करने के लिए जनसांख्यिकीय सूचना मानक और सत्यापन कार्यविधि समिति का गठन किया। इस सूचना मानक समिति ने 9 दिसम्बर 2009 को अपनी रिपोर्ट सौंपी। पूरी रिपोर्ट documents/UID_DDSVP_Committee_Report_v1.0.pdf. पर उपलब्ध है। यूआईडीइआई ने अभिग्राहित की जाने वाली बायोमेट्रिक सूचना की प्रकृति और मानकों को परिभाषित करने के लिए डॉ. बी. के. गैरोला (महानिदेशक, नेशनल इन्फोर्मेटिक्स सेंटर) की अध्यक्षता में बायोमेट्रिक मानक समिति का भी गठन किया। बायोमेट्रिक मानक समिति द्वारा 7, जनवरी 2017 को सौंपी गयी रिपोर्ट /documents/Biometrics_Standards_Committee_report.pdf. पर उपलब्ध है !- एम-आधार ऐप ओटीपी को स्वत: नहीं पढ़ रहा है।
कृपया एम.आधार ऐप को स्थापित करते समय सभी अनुमतियों की जांच करें (एप्लिकेशन को एसएमएस पढ़ने की अनुमति दें)
- फोन की सेटिंग पर जाएं
- अनुमति नियंत्रण पर जाएं
- एपीपीएस पर जाएं
- एमआधार ऐप के पास जाएं
- एसएमएस पढ़े विकल्प की अनुमति दें
- क्या रजिस्ट्रार बाद में परिचयकर्ता को लगा/ हटा सकता है?
हाँ, रजिस्ट्रार बाद में परिचयकर्ता को लगा/ हटा/ व्यवस्थित कर सकता है। परिचयकर्ता के परिचालन का क्षेत्र भी अंतिम स्तर पर व्यवस्थित किया जा सकता है। यूआईडीएआई रजिस्ट्रार को परिचयकर्ता के जारी कार्य का पुनर्वलोकन करने और लिस्ट में अपेक्षित बदलाव करने को प्रोत्साहित करता है।
अंत में, हम कह सकते हैं कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) आधार कार्ड प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह आधार कार्ड आवेदकों के डेटा को एकत्र करने और संग्रहीत करने, आधार कार्ड जारी करने और नागरिकों को उनके आधार कार्ड आवेदनों की स्थिति की जांच करने में मदद करने के लिए जिम्मेदार है।
हम आशा करते हैं कि यह ब्लॉग जानकारीपूर्ण रहा होगा और आधार कार्ड से संबंधित आपके अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों का उत्तर दिया होगा। यदि आपके पास अभी भी कोई प्रश्न हैं, तो कृपया बेझिझक हमसे संपर्क करें।
आधार कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें (How to Apply for Aadhar Card)
- आधार कार्ड आवेदन फॉर्म
- फोटो आईडी कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
- पता प्रमाण पत्र
- नागरिकता प्रमाणपत्र
Required Documents for Aadhar Card | आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
- वोटर आईडी,
- यूटिलिटी बिल,
- बैंक स्टेटमेंट आदि हो सकता है।
- जन्म प्रमाण पत्र,
- स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र आदि हो सकता है।
Procedure to Apply for Aadhar Card | आधार कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
How to Check Aadhar Card Status | आधार कार्ड की स्थिति कैसे जांचें
- आधार की विशेषताएं और लाभ क्या है?
पोर्टबिलिटी आधार एक सार्वभौमिक संख्या है, संस्था एवं सेवाएँ लाभार्थी की पहचान के लिए देश में कहीं से भी सेन्ट्रल यूनिक आइडेंटिफिकेशन डेटा बेस से सम्पर्क कर सकती हैं।
किसी मौजूदा दस्तावेज़ न होने पर समावेशन : लाभ प्राप्त करने में गरीब और हाशिये के निवासियों को होने वाली समस्या यह है कि राज्य के लाभ के लिए उनके पहचान के दस्तावेज़ पूरे नहीं होते; यूआईडीएआई के लिए डेटा सत्यापन करने के लिए स्वीकृत “इंट्रोड्यूसर” सिस्टम ऐसे निवासियों को पहचान प्रमाणित करने को कहेगा।
- क्या आधार प्राप्त करना अनिवार्य हो जाएगा ?
- आधार प्राप्त करने हेतु किसी व्यक्ति द्वारा क्या जानकारियाँ दी जानी होती हैं ?
- नाम
- जन्म तिथि
- लिंग
- पता
- माता-पिता/अभिभावक का विवरण (बच्चों के लिए आवश्यक, वयस्क भी दे सकते हैं)
- सम्पर्क के लिए फोन और ई-मेल का विवरण (वैकल्पिक)
फोटो
दस अँगुलियों की छाप
आँख की पुतली
श्री एन. मित्तल की अध्यक्षता में यूआईडीइआई ने उसके द्वारा एकत्र किए जाने वाले सूचना क्षेत्रों और सत्यापन के लिए अनुसरणीय प्रक्रिया को परिभाषित करने के लिए जनसांख्यिकीय सूचना मानक और सत्यापन कार्यविधि समिति का गठन किया। इस सूचना मानक समिति ने 9 दिसम्बर 2009 को अपनी रिपोर्ट सौंपी। पूरी रिपोर्ट documents/UID_DDSVP_Committee_Report_v1.0.pdf. पर उपलब्ध है। यूआईडीइआई ने अभिग्राहित की जाने वाली बायोमेट्रिक सूचना की प्रकृति और मानकों को परिभाषित करने के लिए डॉ. बी. के. गैरोला (महानिदेशक, नेशनल इन्फोर्मेटिक्स सेंटर) की अध्यक्षता में बायोमेट्रिक मानक समिति का भी गठन किया। बायोमेट्रिक मानक समिति द्वारा 7, जनवरी 2017 को सौंपी गयी रिपोर्ट /documents/Biometrics_Standards_Committee_report.pdf. पर उपलब्ध है !
- एम-आधार ऐप ओटीपी को स्वत: नहीं पढ़ रहा है।
कृपया एम.आधार ऐप को स्थापित करते समय सभी अनुमतियों की जांच करें (एप्लिकेशन को एसएमएस पढ़ने की अनुमति दें)
- फोन की सेटिंग पर जाएं
- अनुमति नियंत्रण पर जाएं
- एपीपीएस पर जाएं
- एमआधार ऐप के पास जाएं
- एसएमएस पढ़े विकल्प की अनुमति दें
- क्या रजिस्ट्रार बाद में परिचयकर्ता को लगा/ हटा सकता है?
0 टिप्पणियाँ
Thank You For Visit My Website....... And Comment on me